राष्ट्र में कृषि से उभरते अर्थव्यवस्था में बिहार के योगदान को केंद्रित रखते हुए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, जमुहार के तत्वावधान में एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 28 फरवरी 2025 को आयोजित होगा ।।उपरोक्त जानकारी देते हुए नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ एच के सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस किसान मेला में रोहतास एवं औरंगाबाद जिले के लगभग एक हजार कृषक भाग लेंगे। इन किसानों में पारंपरिक खेती से जुड़े किसान ,मत्स्यजीवी क्षेत्र के किसान, बाग बागवानी एवं सब्जी उत्पादक किसान समेत विभिन्न आयामों के कृषक भाग ले रहे हैं। किसान मेले में विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जिसमें कृषि स्टार्टअप, आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रदर्शन, विभिन्न फसलों के माध्यम से किसानों में आय वृद्धि करने हेतु तकनीकी जानकारी, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक उत्पाद प्रदर्शन, नाबार्ड तथा सरकारी बैंकों का कृषि निवेश पर संप्रेषण के साथ ही विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित जानकारी किसान मेला में आए लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी ।उन्होंने बताया कि किसान मेले के मुख्य अतिथि के रूप में नोफोड राज्य कृषि सलाहकार समिति के सदस्य एवं निदेशक तथा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी नई दिल्ली के पूर्व सचिव डॉ आर के सिंह पधार रहे हैं। डॉ आरके सिंह बहुत बड़े कृषि वैज्ञानिक रहे हैं जिनसे संवाद करके किसान काफी लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह है जबकि संरक्षक मंडल में कुलपति प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर जगदीश सिंह ,सचिव गोविंद नारायण सिंह ,प्रबंध निदेशक नारायण सिंह हैं। इस किसान मेला आयोजन में कार्य संचालक के रूप में वरीय शिक्षक प्रोफेसर अशोक कुमार एवं प्रोफेसर धर्मराज सिंह होंगे जबकि कृषि विज्ञान संस्थान के सभी शिक्षक गण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।