Home खेल IPL मेगा ऑक्शन, के पहले दिन स्टार खिलाड़ियों पर रिकॉर्डतोड़ बरसे नोट

IPL मेगा ऑक्शन, के पहले दिन स्टार खिलाड़ियों पर रिकॉर्डतोड़ बरसे नोट

98
0
Record breaking notes showered on star players

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन कई खिलाड़ियों पर नोटों की बारिश हुई। वही कई खिलाड़ियों को खरीददार तक नहीं मिले, विदेशी खिलाड़ियों में आईपीएल नीलामी के पहले दिन सबसे ज़्यादा कीमत जोस बटलर को मिली ,वही 38 साल डेविड वार्नर को पहले दिन खरीददार नहीं मिला। हालांकि ,जिन खिलाड़ियों को पहले दिन नहीं ख़रीदा गया, उनको दूसरे दिन यानी की आज (25 नवम्बर ) को भी एक मौका मिलेगा। दूसरे दिन 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं. दूसरे दिन फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े स्टार नीलामी में उतरेंगे। पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं।

GNSU Admission Open 2025

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन ये प्लेयर रहे सबसे महंगे

प्लेयर किसने खरीदा कितने रुपये बेस प्राइस
ऋषभ पंत लखनऊ 27 करोड़ 2 करोड़
श्रेयस अय्यर पंजाब 26.75 करोड़ 2 करोड़
वेंकटेश अय्यर कोलकाता 23.75 करोड़ 2 करोड़
अर्शदीप सिंह पंजाब 18 करोड़ 2 करोड़
युजवेंद्र चहल पंजाब 18 करोड़ 2 करोड़
श्रेयस को पंजाब और वेंकटेश को केकेआर ने खरीदा

पंत के अलावा श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह श्रेयस अब IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। तीसरा नंबर वेंकटेश अय्यर का है. उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. बता दें कि यह स्टार प्लेयर पिछले सीजन तक केकेआर टीम के लिए ही खेल रहा था. मगर इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वेंकटेश को नीलामी में खरीदने के लिए केकेआर को पूरी ताकत लगानी पड़ गई।

आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय रुपये में)

27 करोड़- ऋषभ पंत (LSG, 2025)
26.75 करोड़- श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
24.75 करोड़- मिचेल स्टार्क (KKR, 2024)
23.75 करोड़- वेंकटेश अय्यर (KKR, 2025)
20.50 करोड़- पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़- सैम करन (PBKS, 2023)

पहले दिन किस टीम ने कितने प्लेयर खरीदे

टीम प्लेयर खरीदे कुल प्लेयर स्लॉट बाकी
दिल्ली 9 13 12
चेन्नई 7 12 13
पंजाब 10 12 13
बेंगलुरु 6 9 16
कोलकाता 7 13 12
राजस्थान 5 11 14
मुंबई 4 9 16
गुजरात 9 14 11
हैदराबाद 8 13 12
लखनऊ 7 12 13
कुल 72 119 132
सभी टीमों के पास बकाया पर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30.65 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 26.10 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स- 22.50 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स- 17.50 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 17.35 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 15.60 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स- 14.85 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 13.80 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स- 10.05 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 5.15 करोड़ रुपये

GNSU Admission Open 2025