Home मनोरंजन स्वरा भास्कर ने ‘छावा’ और महाकुंभ ट्वीट पर माफी मांगी, विवाद बढ़ा

स्वरा भास्कर ने ‘छावा’ और महाकुंभ ट्वीट पर माफी मांगी, विवाद बढ़ा

38
0
Swara Bhaskar apologizes on 'Chhava' and Mahakumbh tweet

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘छावा’ फिल्म और प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को जोड़ते हुए एक विवादित पोस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। स्वरा के इस ट्वीट पर बहस तेज हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में स्पष्टीकरण दिया।

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “लोग 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर नाराज हो रहे हैं। उन्हें महाकुंभ में खराब इंतजामों की वजह से भगदड़ में हुई मौतों पर कोई गुस्सा नहीं आ रहा है। वहां की लाशों को बुलडोजर से हटाया गया। यह समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है।” स्वरा की इस पोस्ट को ‘छावा’ फिल्म से जोड़कर देखा गया, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। स्वरा का यह ट्वीट महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई 30 लोगों की मौत और 60 के घायल होने की घटना पर था, जो 29 जनवरी को प्रयागराज में घटित हुई थी।

GNSU Admission Open 2025

स्वरा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इस विवाद के बढ़ने के बाद, स्वरा ने शुक्रवार को अपने ट्वीट पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने लिखा, “मेरे ट्वीट से बहुत ज्यादा बहस और गलतफहमी फैल गई। बिना किसी शक के, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा और उनके योगदान की इज्जत करती हूं। मेरा विचार बस इतना है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना ठीक है, लेकिन वर्तमान में हो रही गलतियों को छिपाने के लिए इस महिमामंडन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।”

स्वरा ने आगे कहा, “अगर मेरे पहले ट्वीट से किसी का दिल दुखा है, तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। जैसे किसी भी भारतीय को गर्व होता है, वैसे मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व है। हमारा इतिहास हमें एकजुट करेगा और हमें बेहतर कल के लिए लड़ने की ताकत देगा।”

GNSU Admission Open 2025