तेलंगाना के वानापर्थी जिले के मदनपुरम मंडल के कोन्नूर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों में एक रहस्यमयी बीमारी फैलने से तीन दिनों में लगभग 2,500 मुर्गियों की मौत हो गई है। जिला पशु चिकित्सा एवं पशुपालन अधिकारी के. वेंकटेश्वर ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यह बीमारी शिवकेहवुलु के स्वामित्व वाले फार्म में पाई गई, जहां 5,500 मुर्गियों की क्षमता है। फिलहाल, अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरे बयान देने के आरोप में सामाजिक कार्यकर्ता रामा कंकोंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कंकोंकर ने मुख्यमंत्री को ‘जिंदा दफनाने’ की धमकी दी थी, जिससे सार्वजनिक तनाव उत्पन्न हो सकता था। इसके बाद पुलिस ने रामा कंकोंकर पर आपराधिक धमकी और सार्वजनिक उपद्रव के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए भी बुलाया है। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल को 149 अत्याधुनिक रेडियो प्रदान करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 1220.12 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कदम समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव अभियान, मत्स्य संरक्षण और समुद्री पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए तटरक्षक बल की क्षमता को मजबूत करेगा। यह पहल आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत की जा रही है और इससे तटरक्षक बल के साथ-साथ भारतीय नौसेना के साथ भी संयुक्त अभियानों में अंतर-संचालन क्षमता बढ़ेगी। असम के दीमा हसाओ जिले में एक अवैध कोयला खदान में फंसे 5 श्रमिकों के शव 44 दिन बाद बरामद कर लिए गए। यह घटना 6 जनवरी को हुई थी जब खदान में अचानक पानी भरने के कारण 9 श्रमिक फंस गए थे।
इस घटना के बाद से बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा था। अब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि शव बुरी तरह सड़ चुके हैं और उनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिल्म एंथीरन के निर्देशक एस शंकर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई साहित्यिक चोरी और कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों पर की गई है। 2010 में रिलीज हुई फिल्म पर लेखक अरुर तमिलनाडन ने आरोप लगाया था कि शंकर ने उनकी किताब से चोरी कर फिल्म की कहानी बनाई थी। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत पहली बार दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छुक भारतीय छात्रों को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि उन्हें पहले नीट-यूजी की परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद ही वे विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए दाखिला ले सकेंगे। अदालत ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के नियमों को बरकरार रखते हुए यह निर्णय दिया है। मणिपुर पुलिस ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बिष्णुपुर, इंफाल पूर्वी, और काकचिंग जिलों से ये गिरफ्तारियां कीं। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, और अन्य सामरिक सामान भी बरामद किया है। कर्नाटक के थानिसांद्रा इलाके में स्थित एक मदरसा संचालक मोहम्मद हसन को चार लड़कियों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बंगलरू पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया और मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया। झारखंड के एक दंपती ने अपनी 23 दिन की बच्ची को कोच्चि के निजी अस्पताल में छोड़ दिया। अब केरल सरकार ने बच्ची की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है और अगर दंपती वापस नहीं आते हैं, तो बच्ची को बाल कल्याण समिति के जरिए कानूनी तौर पर सुरक्षित रखा जाएगा। सीपीआई (एम) के नेता और कोट्टायम जिला समिति के सचिव एवी रसेल का निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे और कैंसर के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। उनके योगदान को लेकर पार्टी के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।