बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें जवाब दिया और कांग्रेस को भाजपा की बी टीम करार दिया। मायावती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और इस कारण भाजपा सत्ता में आई। उनका कहना था कि यदि कांग्रेस ने भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया होता, तो पार्टी का प्रदर्शन इतना बुरा नहीं होता और अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत भी बची रहती।
मायावती ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह अब आम चर्चा बन गई है। इस कारण भाजपा को जीत मिली। अगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया होता, तो उसके उम्मीदवारों की जमानत बची रहती।”
उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वह दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद के गिरेबान में झांकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को यह समझना चाहिए कि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन इस हद तक गिर चुका है कि अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
मायावती ने आगे कहा, “राहुल गांधी को अपनी पार्टी की हालत पर विचार करना चाहिए, बजाय कि दूसरों पर आरोप लगाने के।” साथ ही उन्होंने नई दिल्ली भाजपा सरकार को जनहित और विकास से जुड़े अपने वादों को समय से पूरा करने की चुनौती दी, ताकि उनका हाल कांग्रेस जैसा न हो जाए।