Home राष्ट्रीय मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर दिया करारा जवाब, कांग्रेस को...

मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर दिया करारा जवाब, कांग्रेस को बी टीम बताया

30
0
Mayawati gave a befitting reply to Rahul Gandhi's statement

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें जवाब दिया और कांग्रेस को भाजपा की बी टीम करार दिया। मायावती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और इस कारण भाजपा सत्ता में आई। उनका कहना था कि यदि कांग्रेस ने भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया होता, तो पार्टी का प्रदर्शन इतना बुरा नहीं होता और अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत भी बची रहती।

मायावती ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह अब आम चर्चा बन गई है। इस कारण भाजपा को जीत मिली। अगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया होता, तो उसके उम्मीदवारों की जमानत बची रहती।”

GNSU Admission Open 2025

उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वह दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद के गिरेबान में झांकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को यह समझना चाहिए कि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन इस हद तक गिर चुका है कि अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

मायावती ने आगे कहा, “राहुल गांधी को अपनी पार्टी की हालत पर विचार करना चाहिए, बजाय कि दूसरों पर आरोप लगाने के।” साथ ही उन्होंने नई दिल्ली भाजपा सरकार को जनहित और विकास से जुड़े अपने वादों को समय से पूरा करने की चुनौती दी, ताकि उनका हाल कांग्रेस जैसा न हो जाए।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!