Home बिहार पटना में डकैती की वारदात: दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार...

पटना में डकैती की वारदात: दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए दो अपराधी, सर्च ऑपरेशन जारी

24
0
Robbery incident in Patna: Police arrested two criminals after firing in broad daylight

पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने के प्रयास शुरू किए। पुलिस के आने की खबर मिलते ही हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए।

पटना एसएसपी ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा। बावजूद इसके, अपराधी बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। इसके बाद, अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो फोर्स को बुलाया। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही थी।

GNSU Admission Open 2025

कुछ देर बाद पुलिस को सफलता मिली और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, बाकी दो या तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस पूरी सतर्कता के साथ इलाके को घेरकर ऑपरेशन चला रही है, ताकि बाकी अपराधियों को भी जल्द पकड़ा जा सके।

इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी और पुलिस की तत्परता से अपराधियों को काबू करने में सफलता मिली है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

GNSU Admission Open 2025