Home राष्ट्रीय दिल्ली-एनसीआर और बिहार में भूकंप के तेज झटके, सीवान रहा केंद्र

दिल्ली-एनसीआर और बिहार में भूकंप के तेज झटके, सीवान रहा केंद्र

54
0
Strong earthquake tremors in Delhi-NCR and Bihar

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके करीब ढाई घंटे बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सीवान जिला था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सीवान में भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई और हालात सामान्य रहे। भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, और इसका केंद्र बिहार के सीवान में था। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भूकंप रिकॉर्ड करने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी तीव्रता 4.0 मापी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की और सभी से सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि बिहार में इससे पहले, 7 जनवरी को तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान पटना समेत कई जिलों में लोग इसका अनुभव कर चुके थे। तब भी लोगों ने सुबह के समय जब भूकंप के झटके महसूस किए, तो बहुत से लोग सो रहे थे, लेकिन शाम में हुए भूकंप के झटके ने सबको सतर्क कर दिया था। तिब्बत के जिजांग इलाके में जमीन के अंदर 10 किमी गहराई पर इस भूकंप का केंद्र था, जिसके कारण बिहार और दिल्ली में भूकंप के असर महसूस किए गए।

GNSU Admission Open 2025