Home बिहार दरभंगा जिला के विकास के लिए राज्य सरकार ने नौ महत्वपूर्ण योजनाओं...

दरभंगा जिला के विकास के लिए राज्य सरकार ने नौ महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दी

152
0
The state government approved nine important schemes for the development

बिहार सरकार ने दरभंगा जिले के संपूर्ण विकास में तेजी लाने के लिए नौ महत्वपूर्ण योजनाएं की स्वीकृति देते हुए इसके लिए लगभग 2500 करोड़ रुपए आवंटित करते हुए कार्य एजेंसी भी नामित कर दिया है। दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने शनिवार को यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा आए थे और उन्होने जिला के लिए नौ योजनाओं की घोषणा की थी। इन घोषणाओं को अल्प समय में बिहार मंत्री परिषद ने चार फरवरी को हुई बैठक में स्वीकृति दे दी है और इसके लिए राशि भी निर्गत करते हुए कार्य एजेंसी भी नामित कर दी है। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला के विकास के लिए तेज गति से रेखा खींची जा रही है। सभी आकांक्षी योजना है जन सरोकार के लिए काफी उपयोगी होगी और इससे जिलावासियों की आवश्यकता की भी पूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली का प्रतीक दरभंगा शहरी क्षेत्र की तीन तालाबों के जीर्णोद्धार एवं एकीकृत विकास एवं सौन्दर्यीकरण से पर्यटन के क्षेत्र में इसका अपना अलग एक महत्व होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कि नगर निगम, दरभंगा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड को अंतर राज्य बस स्टैंड बनाने के लिये 83 करोड़ 77 लाख 88 हजार 230 रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।इसी प्रकार दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित तीन तालाबों गंगासागर, हराही एवं दिग्घी के एकीकृत विकास एवं सौंदर्यीकरण लिए 75 करोड़ 88 लाख 21 हजार 262 रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है। श्री रोशन ने बताया कि विद्या की नगरी दरभंगा के मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के सर्वांगीण विकास एवं पांडुलिपियों के प्रकाशन के लिए कुल 56 करोड़ 80 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। वही मिथिलांचल के देवघर माने जाने वाले बाबा नगरी कुशेश्वरस्थान के विकास के लिये 44 करोड़ तीन लाख 26 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही पथ प्रमंडल बेनीपुर अंतर्गत दरभंगा – कुशेश्वरस्थान पथ एसएच 56 से धबौलिया (कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा घाट पथ) आसमा पुल तक 3.855 किलोमीटर बाईपास पथ के निर्माण कार्य हेतु 85 करोड़ 84 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत एम्स के प्रस्तावित स्थल शोभन चौक एनएच 27 से अग्रोपट्टी चौक मकिया (एसएच 52) पथ भाया बरियौल, हरिहरपुर, चमनपुर, कलिगांव, कनौर, बेलवारा, गौतम कुंड, जंगही टोला एवं बसैठा के निर्माण हेतु 216 करोड़ 23 लाख तीन हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे भाया दोनार चौक, कर्पूरी चौक एवं कर्पूरी चौक से एकमी चौक भाया लहेरियासराय चौक, लोहिया चौक तक अपग्रेडेशन, उन्नयन तथा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य हेतु 18 सौ 68 करोड़ 87 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। पत्रकार सम्मेलन में उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार के साथ कई सहायक अभियंता एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

GNSU Admission Open 2025