Home राजनिति क्या दिल्ली में फिर लौटेगी ‘आप’ सरकार? वोटिंग के बीच केजरीवाल का...

क्या दिल्ली में फिर लौटेगी ‘आप’ सरकार? वोटिंग के बीच केजरीवाल का दावा

18
0
Will AAP government return to Delhi? Kejriwal's claim amid voting

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, और इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एक बार फिर राजधानी में सरकार बनाएगी.

दिल्ली की जनता फिर देगी ‘आप’ को मौका?

GNSU Admission Open 2025

अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद दिल्लीवासियों से अपील की कि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा, “अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बेहतरीन इलाज और दिल्ली के विकास के लिए वोट करें.”

जब रिपोर्टर्स ने पूछा कि क्या इस बार भी ‘आप’ की सरकार बनेगी, तो केजरीवाल ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा, “जाहिर तौर पर जो काम करेगा, जनता उसे ही वोट देगी.”

परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने

अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. उनके माता-पिता व्हीलचेयर पर थे, और केजरीवाल खुद अपनी मां को व्हीलचेयर पर लेकर आए. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं, वे किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे और सही फैसला लेंगे.”

क्या इस बार भी विरोधी होंगे फेल?

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस का लगभग सफाया कर दिया था. बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई, जबकि कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही.

इस बार भी चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी, और यह साफ हो जाएगा कि क्या दिल्ली की जनता एक बार फिर ‘आप’ पर भरोसा जताएगी या राजनीतिक समीकरण बदलेंगे.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!