Home राजनिति दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान के लिए उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी और अमित...

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान के लिए उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी और अमित शाह की खास अपील

24
0
Delhi Assembly Elections: Crowd gathered to vote, special appeal of PM Modi and Amit Shah

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस चुनावी संग्राम में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!”

GNSU Admission Open 2025

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्लीवासियों से बड़ी अपील करते हुए कहा कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ मतदान करें. उन्होंने लिखा, “एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है.”

इस चुनावी मुकाबले में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी उसे कड़ी टक्कर दे रही है। कांग्रेस भी अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए चुनावी मैदान में डटी हुई है. अब देखना यह होगा कि दिल्ली की जनता किसे अपना नेता चुनती है.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!