Home राष्ट्रीय मेरठ में संरक्षित पशुओं के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस...

मेरठ में संरक्षित पशुओं के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस अधिकारियों का निलंबन

17
0
There was a stir after the severed heads of protected animals were found in Meerut

नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग चौकी इलाके में सोमवार को तीन दिन में दूसरी बार संरक्षित पशुओं के कटे सिर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घटना के दौरान पुलिस अधिकारियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। लगभग आधे घंटे बाद जाम खोल दिया गया।

शनिवार को भी फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा कार्यालय के पास नाले में तीन संरक्षित पशुओं के सिर पाए गए थे। भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध किया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 48 घंटे बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सोमवार को सीताराम पुलिया के पास नाले में फिर से तीन कटे सिर और खाल पड़ी मिली।

GNSU Admission Open 2025

भाजपा नेता अंकित चौधरी और हिन्दू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर पशुओं के कटे सिर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर भी नाराजगी जताई और तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मौके पर नगर निगम की टीम को बुलाकर नाले की सफाई शुरू कराई। महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देर रात एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फूलबाग चौकी प्रभारी महेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सिपाही प्रकाश और पवन को निलंबित कर दिया और एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को जांच सौंप दी। एसएसपी ने कहा कि संरक्षित पशुओं के कटान के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी थाना प्रभारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह घटनाएं यह स्पष्ट करती हैं कि जिले में संरक्षित पशुओं के कटान को लेकर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है, और पुलिस प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!