Home मनोरंजन हुमा कुरैशी ने अपनी किताब ‘जेबा’ में महिलाओं की असली स्वतंत्रता और...

हुमा कुरैशी ने अपनी किताब ‘जेबा’ में महिलाओं की असली स्वतंत्रता और असल व्यक्तित्व पर किया जोर

35
0
Huma Qureshi emphasizes on the real freedom and real personality of women in her book 'Zeba'

गैंग्स ऑफ वासेपुर की फेम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपनी किताब ‘जेबा: द एक्सीडेंटल हीरो’ लॉन्च की है, जिसमें उन्होंने अपनी लेखनी से महिलाओं के मुद्दों और उनके असली व्यक्तित्व को सामने रखा है। इस किताब में मुख्य किरदार एक ऐसी लड़की है, जो समाज की अपेक्षाओं से बाहर जाकर अपनी राह खुद चुनती है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी किताब पर चर्चा करते हुए हुमा ने बताया कि वह महिलाओं के बारे में समाज द्वारा बनाए गए ‘सही’ व्यवहार को लेकर काफी परेशान हैं और वह खुद को भी एक ऐसी लड़की मानती हैं, जो किसी के आदेश पर नहीं चलती। हुमा का कहना है कि उन्हें ‘खराब’ व्यवहार वाली महिलाएं ज्यादा आकर्षक लगती हैं, क्योंकि वे अपने असल व्यक्तित्व को बेझिजक तरीके से दिखाती हैं।

GNSU Admission Open 2025

हुमा ने यह भी कहा कि जब आप अपने असल विचारों और व्यक्तित्व को शब्दों में व्यक्त करते हैं तो यह एक तरह की स्वतंत्रता का एहसास देता है। उन्होंने समाज से लिंग भेद को नजरअंदाज करने की अपील की और कहा कि असली स्वतंत्रता तभी संभव होगी जब महिलाएं और पुरुषों को इंसान के रूप में देखा जाएगा, न कि उनके लिंग के आधार पर।

हुमा ने अपनी किताब को लेकर अपनी घबराहट को भी साझा किया, लेकिन इस दौरान उन्हें अब तक किसी भी नकारात्मक प्रतिक्रिया का सामना नहीं करना पड़ा है।

इसके साथ ही, वह जल्द ही लोकप्रिय वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन में खलनायिका के रूप में नजर आएंगी, जिसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

हुमा कुरैशी की यह किताब और उनकी आगामी वेब सीरीज उनके करियर के एक और महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाती हैं, जिसमें वह अपनी कला और विचारधारा को एक नई दिशा दे रही हैं।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!