Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी घायल, सात के...

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी घायल, सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

19
0
Terrorist attack in Jammu and Kashmir: Ex-serviceman and his wife injured, charge sheet filed against seven

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह और उनकी पत्नी घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना सोमवार को बेहिबाग इलाके में हुई, जहां आतंकियों ने मंजूर अहमद वागे और उनकी पत्नी को निशाना बनाया.

आतंक पर एक और कड़ी कार्रवाई: सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

GNSU Admission Open 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. मामला खानयार थाने में दर्ज एक केस से जुड़ा है, जिसमें आठ आरोपी थे. इनमें से एक, पाकिस्तानी आतंकी उस्मान, पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है. बाकी सात के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकी ढेर

31 जनवरी को सेना ने पुंछ जिले में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकियों को मार गिराया. लश्कर-ए-तैयबा के ये आतंकी भारी हथियारों के साथ एलओसी पार करने की फिराक में थे, लेकिन सेना ने उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार मुस्तैद हैं और हाल की कार्रवाइयों से साफ है कि आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!