Home लाइफस्टाइल क्यों बढ़ जाते हैं महिलाओं के चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल?...

क्यों बढ़ जाते हैं महिलाओं के चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल? जानें कारण और बचाव के आसान तरीके

18
0
Why does unwanted hair increase on the face and body of women? Know the reasons and easy ways to prevent them

क्या आपके चेहरे या शरीर पर ज़रूरत से ज़्यादा बाल उगने लगे हैं? अगर हां, तो यह हॉर्मोनल असंतुलन या किसी मेडिकल कंडीशन का संकेत हो सकता है. आमतौर पर महिलाओं के चेहरे पर हल्के बाल होते हैं, लेकिन जब ये मोटे और गहरे रंग के होने लगें, तो इसे हिर्सुटिज़्म कहा जाता है. यह दाढ़ी-मूछ जैसी दिखने वाली ग्रोथ पैदा कर सकता है, जिससे कॉन्फिडेंस भी कम हो सकता है.

आइए जानते हैं कि किन वजहों से महिलाओं को यह समस्या होती है और इसे कंट्रोल करने के आसान उपाय क्या हैं.

GNSU Admission Open 2025

अनचाहे बाल बढ़ने की वजहें-

पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम): महिलाओं में अनचाहे बाल बढ़ने का सबसे आम कारण पीसीओएस है. इस स्थिति में शरीर में एण्ड्रोजन हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे न सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि पीरियड्स भी अनियमित हो जाते हैं और वजन कम करना मुश्किल हो जाता है.

एड्रेनल ग्लैंड की समस्याएं: एड्रेनल ग्लैंड, जो किडनी के ऊपर स्थित होती है, शरीर में कई जरूरी हॉर्मोन्स बनाती है. अगर यह ठीक से काम न करे, तो हॉर्मोनल असंतुलन के कारण चेहरे और शरीर पर अधिक बाल उग सकते हैं.

गर्भावस्था और मेनोपॉज़: प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज़ के दौरान शरीर में कई हॉर्मोनल बदलाव होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को प्रभावित कर सकते हैं. कई महिलाओं को इन चरणों में चेहरे पर बाल बढ़ने की समस्या होती है.

अनचाहे बालों से छुटकारा कैसे पाएं?

लाइफस्टाइल सुधारें: हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज़ से हॉर्मोन बैलेंस करने में मदद मिल सकती है, जिससे बालों की अनचाही ग्रोथ कम हो सकती है.

लेज़र हेयर रिमूवल: अगर आप लंबे समय तक बालों से छुटकारा चाहती हैं, तो लेज़र थेरेपी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

घरेलू उपाय अपनाएं: हल्दी, बेसन और शहद से बना पैक चेहरे के बालों की ग्रोथ को धीरे-धीरे कम कर सकता है.

डॉक्टर से सलाह लें: अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ रही है, तो हॉर्मोनल टेस्ट करवाकर सही इलाज लें.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!