
Sky Force Worldwide Collection Day 9: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर देशभक्ति से लबरेज फिल्म “स्काई फोर्स” बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 26 जनवरी के खास मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसका असर टिकट खिड़की पर साफ दिख रहा है. पहले ही दिन से शानदार परफॉर्मेंस देने वाली ये मूवी दुनियाभर में धुआंधार कमाई कर रही है और 9वें दिन भी इसका जलवा बरकरार है.
9 दिन में Sky Force ने मचाया धमाल, Worldwide कलेक्शन पहुंचा 140 करोड़ के पार!
फिल्म के पहले हफ्ते में ही जबरदस्त पकड़ बनाने के बाद दूसरे वीकेंड पर भी Sky Force अपनी रफ्तार बनाए हुए है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 9वें दिन तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ के पार पहुंच चुका है। 8वें दिन तक यह आंकड़ा 132 करोड़ था, यानी दूसरे शनिवार को 9 करोड़ की कमाई दर्ज की गई. ये साफ इशारा करता है कि फिल्म का ग्राफ वीकेंड में फिर ऊपर चढ़ गया है और रविवार तक आराम से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
भारत ही नहीं, विदेशों में भी Sky Force की धूम!
फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन ओवरसीज में भी इसका जलवा बरकरार है. अब तक विदेशों में 10 करोड़ की कमाई हो चुकी है, जो कि शानदार है. अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म किसी ब्लॉकबस्टर कमबैक से कम नहीं, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. लेकिन अब “Sky Force” ने फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले को तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी वापसी की है.
रविवार को 150 करोड़ क्लब में होगी एंट्री!
फिल्म की ग्रोथ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को यह 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और फिल्म की दमदार कहानी को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है. यह फिल्म देशभक्ति, रोमांच और जबरदस्त एक्शन का तगड़ा कॉम्बो साबित हो रही है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. क्या “Sky Force” बनेगी 2024 की सबसे बड़ी हिट? अभी फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि “Sky Force” बॉक्स ऑफिस पर कितने और रिकॉर्ड तोड़ती है. अगर वीकडेज में भी इसने अपनी पकड़ बनाए रखी, तो ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी हिट में शामिल हो सकती है.
अब देखना होगा कि अगले हफ्ते भी फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती है या नहीं, लेकिन फिलहाल तो “Sky Force” बॉक्स ऑफिस पर पूरे दमखम के साथ उड़ान भर रही है!