Home राष्ट्रीय Budget 2025: पीएम मोदी ने केंद्रीय बजट को ‘भारत के सपने को...

Budget 2025: पीएम मोदी ने केंद्रीय बजट को ‘भारत के सपने को पूरा करने वाला बजट’ बताया, निर्मला सीतारमण की तारीफ

36
0
Budget 2025: PM Modi described the Union Budget as 'the budget that will fulfill India's dream', praised Nirmala Sitharaman.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें मिडिल क्लास को राहत देने के लिए आयकर सीमा बढ़ाने के अलावा कई अहम घोषणाएं की गईं. इस बजट के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए इसे भारत के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करने वाला बजट करार दिया.

पीएम मोदी ने बजट के दौरान पर्यटन क्षेत्र पर खास जोर दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा, “यह बजट भारत के सपने को पूरा करने वाला बजट है. इससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी.” उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं, एससी, एसटी और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं, जिनमें बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक का लोन और गिग वर्कर्स के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जैसी पहल शामिल हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.

GNSU Admission Open 2025

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “यह बजट देश के नागरिकों की जेब भरने, उनकी बचत बढ़ाने और उन्हें विकास का साझीदार बनाने की दिशा में अहम कदम है.”

इस दौरान, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बजट की सराहना की. अमित शाह ने इसे “विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट” बताया, वहीं जेपी नड्डा ने इसे “सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा देने वाला बजट” बताया. कुल मिलाकर, केंद्रीय बजट 2025-26 को एक ऐसी योजना के रूप में देखा जा रहा है जो सभी वर्गों और क्षेत्रों को आर्थिक राहत देने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!