Home बिहार कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी,...

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला

42
0

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना समेत अन्य जगहों पर गंगा स्नान के लिए शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा।

Kartik Purnima Ganga Snan: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों लोगों ने शुक्रवार को गंगा नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। राजधानी पटना समेत विभिन्न शहरों में रात से ही घाटों के पास श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जमा हो गए। सुबह के समय घाटों पर भक्तों का रेला लग गया। विभिन्न घाटों पर स्नान करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पटना के घाटों पर मेले जैसा माहौल नजर आया। भोजपुर, बक्सर समेत अन्य जिलों में भी यही हाल रहा।

GNSU Admission Open 2025

पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु गुरुवार को ही पहुंचने लगे थे। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर को भारी भीड़ नजर आई। लोगों ने घाटों के आसपास रात गुजारी और सुबह होते ही गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। पटना में एक लाख से ज्यादा लोगों के गंगा स्नान करने का अनुमान है।

बक्सर में भी गंगा नदी के किनारे बने घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा। भोजपुर जिले के सरैया-आरा मेन रोड पर सुबह के समय इनोवा और स्कूटी की टक्कर में गंगा स्नान के लिए जा रहे दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले रात में गया के बेलागंज से पटना जा रही बस पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। बस में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे।

GNSU Admission Open 2025