Home मनोरंजन फेमस यूट्यूबर अरमान मालिक के घर हुआ बटवारा, अपनी दोनों पत्नियों में...

फेमस यूट्यूबर अरमान मालिक के घर हुआ बटवारा, अपनी दोनों पत्नियों में किया संपत्ति का बटवारा

25
0
Famous YouTuber Arman Malik's house divided, property divided between his two wives

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनकी पत्नियां पायल और कृतिका मलिक अपने व्लॉग्स के जरिए निजी जिंदगी की झलकियां दिखाती हैं. अब दोनों ने अपनी जिम्मेदारियों को बांटने का फैसला किया है, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है.

पायल देखेगी घर, कृतिका संभालेगी बिजनेस

GNSU Admission Open 2025

अरमान मलिक ने हाल ही में अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उनकी दोनों पत्नियां अब अपने-अपने काम में एक्सपर्ट बनने जा रही हैं. कृतिका ने फैसला किया है कि वह पूरा बिजनेस संभालेंगी, जबकि पायल घर और बच्चों की देखभाल करेंगी. वीडियो में अरमान ने जब पायल से पूछा, “बच्चों की देखभाल करने के लिए तैयार हो?” तो पायल ने बड़े कूल अंदाज में कहा, “जो भी फैसला हुआ है, मैं उसमें खुश हूं!”

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने कृतिका को लेकर तीखे कमेंट किए, तो कुछ ने इसे “स्मार्ट मूव” बताया. एक यूजर ने लिखा, “कृतिका हमेशा पायल से आगे निकलने की कोशिश करती है!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “अरे भाई, हर घर में ऐसा सिस्टम होना चाहिए, सब खुश रहेंगे!”

अरमान, पायल और कृतिका की कहानी – फिल्म से कम नहीं!

अरमान और पायल की लव स्टोरी शुरू से ही किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. पहली नजर में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर तीन प्यारे बच्चे—चिरायु, तूबा और अयान. तभी कहानी में ट्विस्ट आया और कृतिका की एंट्री हुई, जो सीधे अरमान के दिल में उतर गईं! दूसरी शादी के बाद पायल और अरमान के बीच थोड़ी टेंशन जरूर हुई, लेकिन अब तीनों मिलकर अपने घर को मैनेज कर रहे हैं.

GNSU Admission Open 2025