बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय करियर में एक लंबा सफर तय किया है. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत ने कुछ महीने पहले ही फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि साल 2025 में उनकी आखिरी दो फिल्में रिलीज होंगी और उसके बाद वह बड़े पर्दे से विदाई ले लेंगे. इस ऐलान से उनके फैन्स काफी निराश हो गए थे. लेकिन अब विक्रांत मैसी को लेकर एक नई खबर सामने आई है, जिसने उनके रिटायरमेंट के ऐलान पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या विक्रांत बनेंगे ‘डॉन 3’ के विलेन?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी को ‘डॉन 3’ में विलेन के रोल के लिए कास्ट किया गया है. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी फीमेल लीड में होंगी. ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान ने जो जबरदस्त छाप छोड़ी थी, उससे इस फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त रही है. ऐसे में जब ‘डॉन 3’ की घोषणा हुई और रणवीर सिंह को बतौर डॉन कास्ट किया गया, तो इस पर पहले से ही काफी चर्चा थी. अब विक्रांत मैसी की इस फिल्म में एंट्री की खबर ने और भी हलचल मचा दी है.
रिटायरमेंट के ऐलान के बावजूद ‘डॉन 3’ का हिस्सा?
जब विक्रांत मैसी ने यह ऐलान किया था कि 2025 में वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, तब तक ‘डॉन 3’ की आधिकारिक रूप से कास्टिंग पूरी नहीं हुई थी. माना जा रहा है कि उस वक्त विक्रांत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब जब फिल्म का प्री-प्रोडक्शन तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो उनका नाम इसमें जुड़ गया. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग विक्रांत मैसी को ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि बड़े प्रोजेक्ट का ऑफर मिलते ही विक्रांत ने अपनी रिटायरमेंट वाली बात भुला दी. वहीं, उनके चाहने वाले इस खबर से खुश भी हैं क्योंकि विक्रांत के लिए यह एक बड़ा ब्रेक हो सकता है.
क्या विक्रांत अपने फैसले से पलटेंगे?
हालांकि, अभी तक विक्रांत मैसी या ‘डॉन 3’ के मेकर्स ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन अगर यह खबर सही है, तो यह सवाल उठता है कि क्या विक्रांत ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा पर दोबारा विचार किया है? फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कई बार हुआ है जब कलाकारों ने रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद बड़े प्रोजेक्ट्स के कारण अपने फैसले बदल दिए. क्या विक्रांत भी ऐसा ही करने जा रहे हैं? या फिर ‘डॉन 3’ उनकी आखिरी फिल्मों में से एक होगी? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल इस खबर ने विक्रांत के फैन्स को चौंका दिया है.