झारखंड चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 64.86% वोटिंग दर्ज की गई। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान खरसावां में 77.32% रहा, जबकि रांची शहरी क्षेत्र में सबसे कम 51.50% मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर मतदान हुआ, और महिला एवं युवा मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सरायकेला-खरसावां जिले में 72.19% और हजारीबाग में सबसे कम 59.13% मतदान हुआ। जिन सीटों पर 70% से अधिक मतदान हुआ, उनमें बहरागोड़ा, लोहरदगा, मांडर, पोटका, सरायकेला, सिसई और बिशुनपुर शामिल हैं।
पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है, जिनमें प्रमुख प्रत्याशी पूर्व सीएम चंपई सोरेन और उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, राज्य के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, और दीपक बिरुआ जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं। इसके अलावा, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, और कांग्रेस के प्रवक्ता रहे डॉ. अजय कुमार भी मैदान में हैं।राज्य के 15,344 मतदान केंद्रों में से 950 को अति संवेदनशील घोषित कर शाम 4 बजे तक मतदान समाप्त कर दिया गया। चुनाव आयोग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया।