Home राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश: बागपत में जैन महोत्सव के दौरान मंच ढहा, सात की...

उत्तर प्रदेश: बागपत में जैन महोत्सव के दौरान मंच ढहा, सात की मौत, 75 घायल

31
0
Uttar Pradesh: Stage collapses during Jain festival in Baghpat, seven dead

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 75 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह घटना बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, यहां 65 फीट ऊंचा अस्थायी मंच बनाया गया था, लेकिन मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण मंच ढह गया। सीढ़ियां टूटने के बाद श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें तरसपाल (66), अमित (35), अरुण (48), ऊषा (24), शिल्पी (24), विनीत जैन (40) और कमलेश जैन (65) शामिल हैं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत एंबुलेंस सेवा न मिलने पर ई-रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, जिनमें 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। फिलहाल, घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

GNSU Admission Open 2025

यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होता आ रहा था। हालांकि, इस बार आयोजन स्थल पर बनी मिट्टी की नमी और मंच पर अधिक श्रद्धालुओं के चढ़ने से मंच का बैलेंस बिगड़ गया और बल्लियों के टूटने से मंच भरभराकर गिर पड़ा। घटनास्थल पर भारी अफरा-तफरी मच गई और लोग नीचे दब गए, जिससे भारी जनहानि हुई।

हादसे के बाद मृतकों के पोस्टमार्टम को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ, जब मौके पर मौजूद लोगों ने पोस्टमार्टम न कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

यह हादसा बहुत ही दुखद और संवेदनशील है, और प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!