Home राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा के बाद फरवरी में पीएम मोदी...

डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा के बाद फरवरी में पीएम मोदी कर सकते हैं अमेरिका दौरा, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वागत की जताई उम्मीद

42
0
After a phone conversation with Donald Trump, PM Modi may visit America in February

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं. आपको बता दें कि यह जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद दी. दरअसल सोमवार को ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर चर्चा की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई. ट्रंप ने बताया कि पीएम मोदी व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात के लिए अगले महीने आ सकते हैं.

एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी और सार्थक बातचीत हुई. संभवतः फरवरी में वे व्हाइट हाउस आएंगे. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.”

GNSU Admission Open 2025

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.इसके अलावा, भारत द्वारा अमेरिका निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी बातचीत हुई. बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.”
बता दें कि व्हाइट हाउस के अनुसार, भारत इस वर्ष के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की बैठक की मेजबानी करेगा. इस दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और आगे बढ़ाने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बधाई दी. मोदी ने लिखा, “प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं हमारे दोनों देशों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं.”
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल हुए थे. ट्रंप और मोदी के बीच मजबूत व्यक्तिगत और कूटनीतिक संबंधों की चर्चा पहले भी कई बार हो चुकी है. 2019 में ह्यूस्टन और 2020 में अहमदाबाद की रैलियों में दोनों नेताओं ने साथ मंच साझा किया था, जिसे वैश्विक स्तर पर खासा ध्यान मिला था.
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और क्वाड सहयोग जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक वैश्विक कूटनीति और रणनीतिक साझेदारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!