India beat Malaysia highlights: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में गत विजेता भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराकर शानदार शुरुआत की। संगीता कुमारी ने दो गोल दागे, जबकि प्रीति दुबे और उदिता ने एक-एक गोल किया। भारत का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा।
राजगीर (बिहार): युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी के दो गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने सोमवार को मलेशिया को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में 4-0 से हराया। भारत के लिए संगीता कुमारी ने आठवें और 55वें मिनट में, प्रीति दुबे ने 43वें और उदिता ने 44वें मिनट में गोल किए। भारत को मंगलवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है।
अन्य मैचों में जापान ने कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15-0 से हराया। पहले क्वार्टर में पूरी तरह से भारत का दबदबा रहा हालांकि पहला पेनल्टी कॉर्नर पांचवें मिनट में मलेशिया को मिला, लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका।