Home राजनिति मोदी सरकार के लिए अरबपतियों का प्यार, गरीबों के लिए जीएसटी की...

मोदी सरकार के लिए अरबपतियों का प्यार, गरीबों के लिए जीएसटी की मार: राहुल का तंज

26
0
Billionaires' love for Modi government, GST's blow to the poor: Rahul's taunt

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश के अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए, जबकि किसानों, मजदूरों और छात्रों को नजरअंदाज कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, “भारत में नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम गरीबों के खिलाफ हथियार बन गए हैं. आम जनता और अरबपति एक समान जीएसटी भरते हैं, लेकिन अरबपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. अदाणी और अंबानी भारत में चीनी सामान बेचते हैं, जिससे चीन में रोजगार बढ़ता है और भारतीय युवाओं की नौकरियां छिनती हैं.”

RSS-भाजपा संविधान को कमजोर करना चाहती है

GNSU Admission Open 2025

राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये संगठन संविधान को कमजोर करने और उसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “RSS नेता का यह कहना कि 1947 में मिली आजादी झूठी थी और सच्ची आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली, संविधान पर सीधा हमला है. यह संविधान और भारत की पुरानी सोच का अपमान है.”

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की मंशा संविधान को खत्म करने की है, लेकिन कांग्रेस और INDIA गठबंधन इसके खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा, “लोकसभा में 400 सीटों का सपना देखने वाले नरेंद्र मोदी जी को संविधान के आगे झुकना पड़ा था.”

राहुल गांधी ने इन बयानों के जरिए विपक्षी गठबंधन को मजबूत दिखाने का प्रयास करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए.

GNSU Admission Open 2025