केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 20 सीट वाले बयान पर बिहार के आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मांझी जी का बयान कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए था। उन्होंने कहा, “हमने अपनी पार्टी बनाई है और हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य एक दिन चार से 40 सीटों तक पहुंचने का है। अगर 40 नहीं तो कम से कम 20 सीटें मिलने पर भी हम जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करेंगे।”
मंत्री सुमन ने जोर देकर कहा कि यह बयान किसी प्रकार की डिमांड या दबाव के लिए नहीं दिया गया था। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग टीआरपी और प्रोपेगेंडा के लिए इस बयान को मसालेदार तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। संतोष कुमार सुमन ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और हमेशा एनडीए के साथ रहेगी। उन्होंने कहा, “एनडीए का मतलब विकास, विश्वास और शांति है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े सुधार हुए हैं। विपक्ष चाहे जो भी कहे, एनडीए पूरी तरह एकजुट है।”
सुमन ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का निर्णय सभी घटक दलों के बीच बैठक के जरिए होता है। यह मामला मीडिया में उठाना गैरजरूरी है। उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए का लक्ष्य 225 सीटें जीतना है और विपक्ष को पूरी तरह हाशिये पर लाना है। आईटी मंत्री ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों नेताओं को राजनीति में अनुभव की कमी है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव कुछ समय के लिए डिप्टी सीएम बने और अब वे दावा कर रहे हैं कि उन्होंने रोजगार और नौकरी दी है। यह हास्यास्पद है। बिहार को लीड करने का सपना देखने वाले तेजस्वी और राहुल गांधी दोनों को अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्हें राजनीतिक परिपक्वता हासिल करने में 10 साल लगेंगे।”
सुमन ने राहुल गांधी के जातीय जनगणना पर दिए बयान को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा, “बिहार ज्ञान की भूमि है, लेकिन राहुल गांधी को यहां उल्टा ज्ञान मिला है। जिस समय नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की बात की थी, उस समय राहुल गांधी उनके साथ थे। अब वे इसे फर्जी बता रहे हैं। यह उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है।” संतोष सुमन ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ताओं की अपनी मांगें होती हैं। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी ज्यादा सीटों पर लड़े ताकि उनकी बातों को सुना जा सके। यह मांग स्वाभाविक है। लेकिन इस समय सीट शेयरिंग पर बात करना सही नहीं है। समय आने पर सभी दल बैठकर सामंजस्य बनाएंगे।” संतोष सुमन के बयान से साफ है कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जीतन राम मांझी के बयान को कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन का हिस्सा बताया और मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाया। वहीं, उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा और आगामी चुनावों में एनडीए की जीत का दावा किया।