Home खेल युजवेंद्र चहल का करियर खत्म, आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए...

युजवेंद्र चहल का करियर खत्म, आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

36
0
Yuzvendra Chahal's career is over

34 वर्षीय भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। कभी भारत के सफेद गेंद क्रिकेट में प्रमुख गेंदबाज रहने वाले चहल को लेकर अब टीम मैनेजमेंट की सोच बदल गई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चहल के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “युजवेंद्र चहल का करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है। उनकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट ने ऐसा क्यों किया, लेकिन अब चहल को दोबारा भारतीय जर्सी में देखना मुश्किल है।” 2023 के बाद से चहल को भारत के लिए कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की टीम ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया। हालांकि, आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल को खरीदा, और वह ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे स्पिनर बन गए। आकाश चोपड़ा का कहना है कि चहल जैसे अनुभवी स्पिनर को लगातार नजरअंदाज करना उनकी अहमियत पर सवाल खड़े करता है। चहल की उम्र और हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने शायद भविष्य के खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना शुरू कर दिया है। युजवेंद्र चहल ने अपने करियर में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं। उनके नाम वनडे और टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। लेकिन 2023 के बाद से उन्हें लगातार अनदेखा किया गया, जिसके कारण उनके करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब देखना यह है कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए उनके प्रदर्शन से क्या वह अपनी खोई हुई जगह वापस हासिल कर पाते हैं या नहीं।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!