Home राष्ट्रीय वकील ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दोबारा कार चढ़ाई, शादी के...

वकील ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दोबारा कार चढ़ाई, शादी के दबाव से परेशान था

32
0
Lawyer killed his live-in partner and drove his car over her again

एक दिल दहला देने वाली घटना में, वकील गिरिजा शंकर ने अपनी लिव-इन पार्टनर गीता शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी. आपको बता दें कि वृंदावन कॉलोनी में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. आरोपी ने पहले अपनी पार्टनर गीता को गाड़ी से कुचला और मौत की पुष्टि के लिए दोबारा गाड़ी चढ़ाई. हत्या के बाद वह रायबरेली के एक होटल में जाकर आराम करने लगा. पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरिजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गिरिजा शंकर रायबरेली के अकबरपुर कछवाहा का रहने वाला है. उसने बताया कि गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह शादी नहीं करना चाहता था. इसके साथ ही, उसे गीता पर अवैध संबंधों का भी शक था. इन तनावों से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. और गुरुवार को गिरिजा ने गीता को देर रात डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के पास ले जाकर कार से उतारा और फिर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. मौत हो गई है या नहीं ये जानने के लिए उसने गीता पर दोबारा गाड़ी चढ़ाई. इसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए अपनी सफारी गाड़ी गैराज में मरम्मत के लिए छोड़ दी और स्कॉर्पियो से लखनऊ लौट गया.

GNSU Admission Open 2025

बता दें कि आरोपी ने गीता की मौत की जानकारी खुद दी, लेकिन उसका व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा. गीता के भाई लालचंद ने भी आरोप लगाया कि घटना के बाद गिरिजा ने सफारी की बजाय स्कॉर्पियो से परिवार को लाने की कोशिश की, जिससे शक गहरा गया. जांच में यह खुलासा हुआ कि सफारी गाड़ी ही हत्या में इस्तेमाल हुई थी.

इसी बिच लखनऊ के चारबाग में एक और घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 14 जनवरी को, फतेहपुर निवासी फोटोग्राफर रोहित को लिफ्ट के बहाने बदमाशों ने कार में बिठाया और बंधक बनाकर लूटपाट की. रोहित ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी, मारपीट की और उनका कैमरा, मोबाइल और पर्स लूट लिया. लगभग दो घंटे तक बंधक रखने के बाद, उन्हें चारबाग में छोड़कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

दोनों घटनाओं ने लखनऊ पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. जहां एक ओर लिव-इन पार्टनर की हत्या से रिश्तों की कड़वाहट का भयानक रूप सामने आया है, वहीं दूसरी ओर चारबाग की लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!