Home खेल गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, जीवनसंगिनी बनीं हिमानी, तस्वीरें वायरल

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, जीवनसंगिनी बनीं हिमानी, तस्वीरें वायरल

38
0
Golden boy Neeraj Chopra got married, Himani became his life partner

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत कर ली है। नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर यह खुशखबरी दी। उनकी दुल्हन का नाम हिमानी है। शादी के इस खास मौके पर नीरज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है.” नीरज ने पोस्ट के अंत में अपना और हिमानी का नाम लिखा और बीच में एक दिल वाली इमोजी लगाई. उनकी शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए. नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स का चमकता सितारा हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. 2024 पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर मेडल हासिल किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी नीरज ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है। इसके अलावा 2022 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. नीरज को देश में कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है. उन्हें पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल (VSM), और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. विशिष्ट सेवा मेडल भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के कर्मियों को असाधारण सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है. नीरज की शादी की खबर ने उनके प्रशंसकों को खुश कर दिया है. उनके फैंस उन्हें और हिमानी को इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!