ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) ने भारत में अपने म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर का धमाकेदार आगाज कर दिया है. बैंड का क्रेज देश में इस कदर है कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 जनवरी को हुए पहले कॉन्सर्ट की टिकटें मिनटों में बिक गईं. इस शो की झलकियां अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
कॉन्सर्ट में बैंड के मेन वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने “येलो”, “फिक्स यू” और “ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स” जैसे आइकॉनिक गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. लेकिन खूबसूरत गानों के बीच क्रिस मार्टिन की एक हरकत ने हर किसी का ध्यान खींचा.
शो के दौरान, एक फैन अपने हाथ में “जय श्री राम” लिखा क्लैपबोर्ड लेकर खड़ा था. इसे देखकर क्रिस मार्टिन ने मंच से “जय श्री राम” कहा. हालांकि, उन्होंने इसके तुरंत बाद इसका मतलब पूछ लिया और कहा, “मुझे यकीन है कि इसका कोई अच्छा मतलब होगा.” क्रिस के इस अंदाज पर पूरा स्टेडियम तालियों और शोर से गूंज उठा.
हालांकि, शो के दौरान क्रिस मार्टिन ने किसी और संदर्भ में माफी भी मांगी. दरअसल, वो भारत के दर्शकों से जुड़े रहना चाहते थे और स्थानीय संस्कृति को समझने की कोशिश कर रहे थे. क्रिस का यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि वह भारत के रीति-रिवाजों और भाषाओं को पूरी तरह नहीं समझते, इसलिए कोई गलती हो जाए तो माफी चाहते हैं.
इस घटना ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग क्रिस मार्टिन की इस सरलता और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं. बैंड का यह टूर भारतीय फैंस के लिए यादगार साबित हो रहा है, और कोल्डप्ले ने दिखा दिया कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन बैंड हैं, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों के प्रति आदरभाव रखने वाले कलाकार भी हैं.
कोल्डप्ले के अगले कॉन्सर्ट्स को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, और इस ऐतिहासिक शाम को लंबे समय तक याद किया जाएगा.