Home मनोरंजन बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान पर हमला, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान पर हमला, अस्पताल में भर्ती

40
0
Bollywood star Saif Ali Khan attacked

बुधवार देर रात बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ. बता दें कि इस घटना के बाद उनको तुरंत मुंबई के लीलावती में भर्ती कराया गया. घटना में सैफ के ऊपर 6 बार चाकू से हमला किया गया, जिसमे 2 चोट बहुत गहरी थी. अस्पताल की तरफ से खबर है कि अब वो खतरे से बहार है और उनका ऑपरेशन हो गया है. ऑपरेशन के दौरान सैफ के घाव से 3 इंच जितनी नुकीली चीज़ निकली गई है.

खबर के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ के बांद्रा स्थित घर में पाइपलाइन के सहारे घुस गया, इस दौरान सैफ अली खान कि नौकरानी के साथ उसकी झड़प भी हुई, शोर की आवाज सुनते ही सैफ अपने कमरे से बहार आए तो उस अज्ञात शख्स की हाथापाई सैफ से भी हुई. और इस दौरान उनके उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमे उनको गंभीर चोटे भी आई. घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. करीना कपूर कि टीम ने जानकारी दी है की घर पर सब ठीक है. बता दें कि इस झड़प में सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर गहरे चोट आए हैं.

GNSU Admission Open 2025

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक जिस समय अभिनेता सैफ़ अली ख़ान और चोर के बिच झड़प हुई, उस समय चोर जहांगीर के कमरे में मौजूद था. रात करीब 2 बजे जब सैफ को ज़ेह के कमरे से आवाज आई तब वह उसे देखने गए. वहां एक व्यक्ति जहांगीर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा से झगड़ रहा था. चिल्लाने पर उसने सैफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के घर पर वो शख्स चोरी के इराद्दे से घुसा था. इस मौके पर बांद्रा के डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, और चोर की तलाश जरी है.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!