Home बिहार समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट, एक मजदूर की मौत, 8...

समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट, एक मजदूर की मौत, 8 घायल

34
0
Boiler explosion in aluminum factory in Samastipur

बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि यह हादसा पूसा रोड स्थित फैक्ट्री में हुआ, जहां काम के दौरान अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया.बॉयलर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक मजदूर का शव फैक्ट्री परिसर में ही पड़ा रहा. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस हादसे में घायल सभी मजदूर कोलकाता के रहने वाले बताए जा रहे हैं.बिहार में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. जैसे कि पिछले साल 1 अक्टूबर 2024 को भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सात साल का एक बच्चा घायल हो गया था. वहीं, कई अन्य फैक्ट्रियों में भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हादसे होते रहे हैं. इस हादसे ने फिर से फैक्ट्रियों में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ. पुलिस और प्रशासन अब पूरे मामले की जांच में जुटे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियमों और उनकी सख्त निगरानी की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!