Home मनोरंजन हिंदी भाषा और महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर योगराज सिंह पर भड़के...

हिंदी भाषा और महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर योगराज सिंह पर भड़के मनोज मुंतशिर

88
0
Manoj Muntashir angry at Yograj Singh for his comments on Hindi language

मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह पर तीखा हमला बोला है. योगराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस बयान पर मनोज मुंतशिर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘जाहिल’ तक कह दिया. आपको बता दें कि योगराज सिंह पहले भी अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. इस बार उन्होंने हिंदी भाषा और भारतीय महिलाओं को लेकर कुछ अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी. उनका यह बयान तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति और महिलाओं का अपमान बताया. मनोज मुंतशिर, जो अपनी हिंदी भाषा प्रेम और राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने X पर लिखा, “सुनिए इस जाहिल को… एक भाषा जो 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ती है, उस पर इतनी घटिया सोच! और महिलाओं पर की गई टिप्पणी तो और भी शर्मनाक है. ऐसे लोगों को समाज में सम्मान नहीं मिलना चाहिए.” मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने उनका समर्थन किया और योगराज सिंह के बयान की निंदा की.यह पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं, जिससे उनकी आलोचना होती रही है. अब इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग योगराज सिंह के बयान का बचाव कर रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें ‘बेवजह विवाद पैदा करने वाला’ कहा, वहीं कुछ ने उनके बयानों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!