Home राजनिति प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन, पूरे साल...

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन, पूरे साल कनेक्टिविटी रहेगी बरकरार

31
0
Prime Minister Modi will inaugurate Z Mod Tunnel in Sonamarg

आज यानि 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के प्रसिध्य पर्यटक स्थल सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. आपको बता दें कि यह टनल सामरिक और पर्यटन दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके चालू होने से श्रीनगर से सोनमर्ग की कनेक्टिविटी पूरे साल बनी रहेगी.

आपको बताते हैं कि आखिर क्या है जेड मोड़ टनल की खासियत?

दरअसल जेड मोड़ टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है और इसे अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है. यह टनल श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर स्थित है और इसके जरिए सोनमर्ग तक 12 महीने सुचारू यातायात संभव होगा. बता दें कि अभी तक, भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में यह मार्ग बंद हो जाता था, जिससे स्थानीय लोगों, व्यापारियों और पर्यटकों को भारी परेशानी होती थी.

बता दें कि टनल के अंदर सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक वेंटिलेशन सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, और फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए गए हैं. यह टनल दो लेन की है, जिससे वाहनों की आवाजाही आसन होगी और दुर्घटनाओं का जोखिम कम होगा.

आखिर ये टनल क्यों जरुरी है ?

  • सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो सर्दियों में पूरी तरह कट जाता था. लेकिन अब सालभर यहां पर्यटक आ सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
  • यह टनल सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कारगिल और लेह तक जाने वाले मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
  • इस टनल के बनने से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को हर मौसम में आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति आसान होगी.
    आपको बता दें कि इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम (NHIDCL) द्वारा बनाया गया है और इसकी अनुमानित लागत करीब 2,300 करोड़ रुपये है.
    प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन के बाद यह टनल आम जनता और पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी, जिससे कश्मीर में पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!