Home राजनिति कांग्रेस का बड़ा दांव: बेरोजगारों को हर महीने ₹8500, दिल्ली के युवा...

कांग्रेस का बड़ा दांव: बेरोजगारों को हर महीने ₹8500, दिल्ली के युवा बोले- ‘ऐसी रेवड़ी तो पहली बार देखी!

6
0
Congress's big bet: ₹ 8500 every month to the unemployed, the youth of Delhi said - 'I have seen such a mob for the first time!

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें युवाओं और बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा वादा किया गया है. पार्टी ने घोषणा की है कि अगर वह सत्ता में आती है, तो राजधानी के बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹8500 का भत्ता दिया जाएगा.

कांग्रेस ने इस वादे को ‘रोज़गार गारंटी भत्ता’ का नाम दिया है। पार्टी का दावा है कि यह योजना दिल्ली में बेरोजगारी की समस्या को कम करने और युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में मदद करेगी. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अंजलि वर्मा ने इस घोषणा के दौरान कहा, “दिल्ली के युवा हमारी प्राथमिकता हैं. हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

आपको बता कि इस योजना के तहत प्रत्येक पंजीकृत बेरोजगार को हर महीने ₹8500 देने कि बात कही गई है, इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के बीच के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा. आपको बता दें कि इस योजना के लिए पार्टी ने वार्षिक ₹2000 करोड़ के बजट का प्रावधान प्रस्तावित किया है.

कांग्रेस के इस वादे को राजनीतिक विश्लेषक एक मास्टरस्ट्रोक मान रहे हैं. उनका कहना है कि इससे कांग्रेस को युवाओं का समर्थन मिल सकता है. हालांकि, इस योजना को लेकर विरोधी दलों ने सवाल खड़े किए हैं. भाजपा ने इसे “रेवड़ी संस्कृति” करार देते हुए कहा कि यह चुनावी स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से इस योजना पर कई सवाल खड़े किए हैं.

यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस का यह बड़ा दांव उन्हें दिल्ली में कितनी बढ़त दिला पाता है. चुनावी सरगर्मियों के बीच इस घोषणा ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!