छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबल गश्त पर थे और नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अब भी रुक-रुककर जारी है.
बता दें कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम, जिसमें सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस शामिल थी, बीजापुर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला किया. सुरक्षाबलों ने तत्परता से जवाबी कार्रवाई की.
मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मारे गए नक्सलियों में एक महिला सदस्य भी शामिल है. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे.
मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि माना जा रहा है कि आसपास के जंगलों में कुछ और नक्सली छिपे हो सकते हैं. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है.
राज्य सरकार ने मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया है। मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर सुरक्षाबलों के साहस की सराहना की.