Home राष्ट्रीय दोस्ती के नाम पर खून: जालंधर में डबल मर्डर की चौंकाने वाली...

दोस्ती के नाम पर खून: जालंधर में डबल मर्डर की चौंकाने वाली वारदात

6
0
murder in the name of friendship: Shocking incident of double murder in Jalandhar

पंजाब के जालंधर जिले में दो दोस्तों की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. पुलिस ने इस डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पूरी रात जागकर अपने दोस्तों की हत्या की योजना बनाई और उन्हें गोली मार दी. यह वारदात दोस्ती, विश्वास और बदले की दर्दनाक कहानी को सामने लाती है.

दरअसल घटना जालंधर के एक ग्रामीण इलाके की है, जहां आरोपी ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर उनके साथ पूरी रात बिताई. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्तों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर अनबन चल रही थी. इस दौरान आरोपी ने शांति का दिखावा करते हुए उनके साथ शराब पी और समय बिताया. जैसे ही सुबह का समय हुआ, उसने अपने दोस्तों को गोली मार दी.

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी और पैसों का विवाद मुख्य कारण था. आरोपी को शक था कि उसके दोस्त उसे धोखा दे रहे थे. इसके अलावा, पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि तीनों के बीच कुछ समय से पैसों को लेकर कहासुनी चल रही थी.

बता दें कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है.

मृतकों के परिवारों ने न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!