पंजाब के जालंधर जिले में दो दोस्तों की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. पुलिस ने इस डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पूरी रात जागकर अपने दोस्तों की हत्या की योजना बनाई और उन्हें गोली मार दी. यह वारदात दोस्ती, विश्वास और बदले की दर्दनाक कहानी को सामने लाती है.
दरअसल घटना जालंधर के एक ग्रामीण इलाके की है, जहां आरोपी ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर उनके साथ पूरी रात बिताई. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्तों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर अनबन चल रही थी. इस दौरान आरोपी ने शांति का दिखावा करते हुए उनके साथ शराब पी और समय बिताया. जैसे ही सुबह का समय हुआ, उसने अपने दोस्तों को गोली मार दी.
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी और पैसों का विवाद मुख्य कारण था. आरोपी को शक था कि उसके दोस्त उसे धोखा दे रहे थे. इसके अलावा, पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि तीनों के बीच कुछ समय से पैसों को लेकर कहासुनी चल रही थी.
बता दें कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है.
मृतकों के परिवारों ने न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.