Home मनोरंजन OTT पर रिलीज़ हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, विक्रांत मैसी की फिल्म को...

OTT पर रिलीज़ हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, विक्रांत मैसी की फिल्म को पीएम मोदी ने सराहा!

34
0
The Sabarmati Report' released on OTT

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 10 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज़ हो गई है. यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई आगजनी की सच्चाई को एक पत्रकार की नजर से दिखाया गया है.फिल्म की कहानी में अभिनेता “विक्रांत मैसी” एक पत्रकार के किरदार में नज़र आ रहें हैं. ये कहानी पत्रकार समर कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गोधरा कांड की तह तक जाने की कोशिश करता है. उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में हैं. धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है.बता दें कि फिल्म की रिलीज़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “फेक नैरेटिव ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता, आखिरकार, सच सामने आता ही है.” विक्रांत मैसी और फिल्म की टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, लेकिन ओटीटी पर यह ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकती है. अगर आप सच्ची घटनाओं पर बनी गंभीर फिल्मों को पसंद करते हैं, तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आपके लिए जरूर देखने लायक फिल्म हो सकती है. अब यह ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!