Home मनोरंजन ‘दबंग’ के गाने से जुड़ा किस्सा, कैसे सलमान ने चुरा ली सुर्खियां

‘दबंग’ के गाने से जुड़ा किस्सा, कैसे सलमान ने चुरा ली सुर्खियां

34
0
Story related to the song of 'Dabangg

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म ‘फतेह’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह न केवल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि निर्देशन का काम भी संभाल रहे हैं। हाल ही में वह शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई खास बातें साझा कीं। पॉडकास्ट के दौरान सोनू ने फिल्म ‘दबंग’ के मशहूर गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि यह गाना शुरू में केवल उनके और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया जाना था। कोरियोग्राफर फराह खान के साथ उन्होंने गाने की कुछ हिस्सों की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। लेकिन अचानक निर्देशक अभिनव कश्यप ने उन्हें बताया कि इस गाने में सलमान खान की एंट्री भी होगी। सोनू ने चौंककर पूछा, “सलमान तो इस गाने का हिस्सा नहीं थे?” इस पर अभिनव ने जवाब दिया कि सलमान को यह गाना बहुत पसंद आया और वह इसमें शामिल होना चाहते थे। इसके बाद गाने में सलमान की एंट्री के लिए एक पुलिस रेड वाला सीन जोड़ा गया। सलमान ने अपने शानदार डांस स्टेप्स से गाने में जान डाल दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सोनू का मानना है कि सलमान की मौजूदगी से गाने और फिल्म दोनों को फायदा हुआ। सोनू अपनी नई फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म की टिकट्स सिर्फ 99 रुपये में उपलब्ध कराने की उनकी घोषणा ने फैंस को और खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सोनू फैंस के साथ बातचीत करते और फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद के अनुसार, एक अभिनेता के लिए सबसे अहम बात यह है कि दर्शक उनकी फिल्म को पसंद करें, और इसी लक्ष्य के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025