Home राजनिति राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पर फिर उठे सियासी सवाल

राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पर फिर उठे सियासी सवाल

16
0
Political questions raised again on Nitish Kumar after meeting the Governor

लालू यादव के नीतीश कुमार को दिए ऑफर के बीच राज्यपाल से नीतीश कुमार की मुलाकात ने एक बार फिर चर्चाओं को तेज कर दिया है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में मुलाकात हुई है. 9 जनवरी की सुबह- सुबह नीतीश कुमार राजभवन गए जहां 15 मिनट के लिए राज्यपाल से मुलाकात हुई. आरिफ मोहम्मद खान के बिहार के राज्यपाल बनने के बाद नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात है. बंद कमरे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच 15 मिनट की बातचीत हुई है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार खरमास के बाद फिर से पलटी मारेंगे. हालांकि नीतीश कुमार लालू यादव के ऑफर के बाद मीडिया के सामने इस बात का खंडन कर चुके हैं. नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा है कि वो अब एनडीए के साथ ही रहेंगे, कहीं नहीं जाएंगे. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 जनवरी के बाद कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कैबिनेट में छह नए मंत्री शामिल किए जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, इस बार बीजेपी के कोटे से चार और जदयू के कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है। माना जा रहा है कि यह बैठक कैबिनेट विस्तार की योजना पर चर्चा के लिए हुई थी।विशेषज्ञों का मानना है कि कैबिनेट विस्तार एनडीए के भीतर संतुलन साधने और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर जारी है। राजनीतिक समीक्षकों का यह भी कहना है कि नए चेहरों को शामिल करने से सरकार को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा। हालांकि, अभी तक कैबिनेट विस्तार की आधिकारिक तिथि और मंत्रियों के नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!