Home राष्ट्रीय कंगना रनौत और प्रियंका गांधी आमने सामने, ‘इमरजेंसी’ पर बयानबाजी तेज

कंगना रनौत और प्रियंका गांधी आमने सामने, ‘इमरजेंसी’ पर बयानबाजी तेज

20
0
Kangana Ranaut and Priyanka Gandhi face to face

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच चले 21 महीने लंबे आपातकाल की कहानी पर आधारित है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए इमरजेंसी लागू की थी। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, जो 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। कंगना ने हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को भी फिल्म देखने का न्योता दिया है। कंगना ने बताया, “मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली। मैंने उनसे कहा कि उन्हें ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए। वह इसे लेकर काफी विनम्र थीं और उन्होंने कहा ‘ठीक है, देखते हैं।'” कंगना ने यह भी कहा कि अब देखना होगा कि प्रियंका गांधी फिल्म देखने जाती हैं या नहीं। उन्होंने आगे कहा, “किसी व्यक्ति या मुद्दे का चित्रण करना बेहद संवेदनशील और समझदारी भरा काम है। मैंने इंदिरा गांधी की गरिमा का पूरा ध्यान रखा है।” कंगना ने अपने रिसर्च के बारे में बताते हुए कहा, “इंदिरा गांधी की निजी जिंदगी, पति के साथ उनके रिश्ते और विवादों के अलावा भी उनके जीवन के कई पहलू हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।” उन्होंने महिलाओं के जीवन को लेकर चर्चा करते हुए कहा, “महिलाओं के बारे में बात करने पर अक्सर उनके समीकरण अन्य महिलाओं के इर्द-गिर्द ही सिमट जाते हैं। इंदिरा गांधी के बारे में भी काफी कुछ विवादित है, लेकिन मैंने गरिमा बनाए रखी है। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए।” कंगना ने इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा, “वह एक लोकप्रिय नेता थीं। इमरजेंसी के दौरान जो हुआ, उसके अलावा भी कई चीजें हैं, जिनके लिए लोग उन्हें याद करते हैं। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई आसान बात नहीं है। लोग उन्हें मानते थे।” फिल्म ‘इमरजेंसी’ न केवल राजनीतिक घटनाओं को सामने लाएगी, बल्कि इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को भी उजागर करेगी। अब दर्शकों को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!