Home बिहार बिहार की शान, Pro. H.C. Verma: फिजिक्स के जादूगर, जिनकी किताब से...

बिहार की शान, Pro. H.C. Verma: फिजिक्स के जादूगर, जिनकी किताब से बने हजारों इंजीनियर

8
0
Pride of Bihar, Prof. H.C. Verma: Magician of Physics

प्रोफेसर हरिश्चंद्र वर्मा, जिन्हें हम एच.सी. वर्मा के नाम से जाना जाता है, भारतीय विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं. उनकी लिखी किताब Concepts of Physics देशभर में इंजीनियरिंग और विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए एक अमूल्य संपत्ति बन चुकी है. बिहार के इस महान शिक्षक ने न केवल भौतिकी को सरल बनाया, बल्कि हजारों विद्यार्थियों को आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुंचने की प्रेरणा भी दी. देश का शायद की कोई बच्चा होगा जिसने इनकी किताब नही पढ़ी होगी. चलिए कराते हैं आपको Pro. H.C. Verma के जीवन से जुड़े हर पहलुओं से परिचित, और अगर आप बिहारी है तो आप अपनी बिहारी होने पे गर्व महसूस करेंगे.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

एच.सी. वर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1952 को बिहार के दरभंगा जिले में हुआ था. वे एक साधारण परिवार से आते थे, लेकिन उनकी रुचि विज्ञान और गणित में शुरू से ही गहरी थी. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से फिजिक्स Bachelors and Masters Physics की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद, वे आगे शोध कार्य के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से जुड़ गए, जहां उन्होंने परमाणु भौतिकी में पीएचडी की.

शिक्षण और आईआईटी में योगदान

प्रो. वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत पटना साइंस कॉलेज में बतौर व्याख्याता की, लेकिन बाद में वे आईआईटी कानपुर में बतौर प्रोफेसर नियुक्त हुए। उन्होंने वहां तीन दशकों तक अध्यापन किया और अपनी शिक्षण शैली से हजारों छात्रों को प्रेरित किया. वे न केवल एक कुशल शिक्षक थे, बल्कि शोध के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.

‘Concepts of Physics’ का प्रभाव-

उनकी पुस्तक Concepts of Physics भौतिकी की जटिल अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाने के लिए जानी जाती है. यह पुस्तक न केवल आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अमूल्य साबित हुई, बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्रोत बनी। इसके सवालों और अवधारणाओं को इतनी स्पष्टता से समझाया गया कि इसे ‘फिजिक्स की बाइबल’ कहा जाने लगा.

सेवानिवृत्ति और सामाजिक योगदान

आईआईटी कानपुर से 2017 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रो. वर्मा शिक्षा और विज्ञान के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं. वे ग्रामीण विद्यार्थियों को विज्ञान की शिक्षा देने और उनके बीच वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं में जुड़े हुए हैं. उन्होंने ‘शिक्षा सृजन ट्रस्ट’ की स्थापना की, जो विज्ञान को लोकप्रिय बनाने का कार्य कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!