Home मनोरंजन पाताल लोक 2: हाथीराम चौधरी का जलवा बरकरार, टीजर में दिखी जबरदस्त...

पाताल लोक 2: हाथीराम चौधरी का जलवा बरकरार, टीजर में दिखी जबरदस्त झलक

53
0
Paatal Lok 2: Hathiram Chaudhary's charm continues

जयदीप अहलावत के ओटीटी करियर में उनकी सबसे सफल सीरीज ‘पाताल लोक’ को माना जाता है। एक्टर साल 2025 में इस सीरीज के नए सीजन के साथ दमदार वापसी कर रहे हैं। फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने वेब सीरीज से हाथीराम चौधरी का नया टीजर शेयर किया है। इसमें वह एक कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं, जिससे दूसरे सीजन की स्टोरी का अंदाजा लग सकता है। अमेजन प्राइम की अपकमिंग सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर जयदीप अहलावत के फैंस सीरीज से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा के बाद अब मेकर्स ने दर्शकों के उत्साह को दोगुना करने का काम कर दिया है। ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन से हाथीराम चौधरी का एक धमाकेदार टीजर सामने आया है। पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी का किरदार मशहूर अभिनेता जयदीप अहलावत ने निभाया है। सीजन 2 के टीजर में वह एक गांव के आदमी की कहानी सुनाते नजर आते हैं, जिसे कीड़े से नफरत होती है। वो आदमी कीड़ों से हमेशा दूरी बनाए रखता है और नजर आने पर उन्हें मार भी देता है। कुछ दिन कीड़ों से छुटकारा पाने के बाद वह आदमी अपने घर में नींद ले रहा होता है, लेकिन उसके बिस्तर के नीचे कीड़े नजर आते हैं। ये कीड़े एक नहीं हैं, बल्कि 1000 से ज्यादा हैं। इसके बाद एक्टर ने सवाल किया, ‘क्या सोचा था एक कीड़े को मार दिया तो सब खत्म हो जाएगा? पाताल लोक में ऐसा थोड़ी होता है।’ टीजर में जयदीप अहलावत के लुक ने भी ध्यान खींचा है। लिफ्ट से पाताल लोक तक पहुंचने तक एक्टर थोड़े घायल भी हो जाते हैं। जयदीप की लुक देखने के बाद लग रहा है कि सीजन 2 की कहानी पहले पार्ट से भी धमाकेदार होने वाली है। इसमें ‘पाताल लोक’ सीजन 1 से भी ज्यादा हैरान करने वाले सस्पेंस देखने को मिल सकते हैं। पाताल लोक’ का सीजन 1 साल 2020 में आया था। कोरोना के दौरान इस सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन देख पाएंगे। जयदीप अहलावत की मच अवेटेड सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा पार्ट 17 जनवरी 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!