Home झारखण्ड झारखंड में बस-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 15 घायल

झारखंड में बस-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 15 घायल

70
0
Huge collision between bus and truck in Jharkhand

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से लगभग 30 किलोमीटर दूर सतबरवा इलाके में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर हुई। पुलिस के अनुसार, घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण एक मालवाहक ट्रक बस से टकरा गया। एसडीपीओ (मेदिनीनगर) मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टक्कर में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को पास के तुम्बागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी। स्थानीय निवासी और पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच जारी है।इससे पहले, पिछले महीने बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा देर शाम बोकारो के काश्मार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास हुआ था। बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीएन सिंह ने बताया कि एक चार पहिया वाहन ने सड़क जाम में फंसे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। वाहन में आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इन दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताओं को जन्म दिया है। घने कोहरे और कम दृश्यता जैसी स्थितियों में यातायात नियमों का पालन और सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है। पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!