Home बिहार रामकृपाल यादव ने BPSC छात्रों के आंदोलन पर जताई चिंता, सरकार से...

रामकृपाल यादव ने BPSC छात्रों के आंदोलन पर जताई चिंता, सरकार से की अपील

9
0
Ramkripal Yadav expressed concern over the movement of BPSC students

बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के छात्रों के आंदोलन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। छात्रों के लंबे समय से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के बीच उनके अमर्थान में कई नेता उनके समर्थन में उतरे और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी छात्रों के समर्थन में आगे आए है. आपको बता दें की रामकृपाल यादव ने सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। रामकृपाल यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्रों का यह आंदोलन उनको हताश और असंतोष कर रहा है, जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “छात्र हमारे देश का भविष्य हैं, और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए। यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही और अनियमितताओं के कारण छात्रों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है। इसके साथ ही, रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग से इस मामले को शीघ्र सुलझाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों को सुनना और उनकी समस्याओं का समाधान निकालना सरकार की जिम्मेदारी है। छात्रों ने पिछले कुछ महीनों से BPSC की परीक्षा प्रक्रिया में देरी, भ्रष्टाचार और प्रश्नपत्र लीक जैसी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि इन समस्याओं के कारण उनका भविष्य खतरे में है। रामकृपाल यादव ने छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और सरकार से संवाद बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर सरकार गंभीरता से इस मुद्दे को लेगी तो इसका समाधान निकलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!