Home बिहार बीपीएससी परीक्षा घोटाले के विरोध में उग्र प्रदर्शन, प्रशांत किशोर सहित 19...

बीपीएससी परीक्षा घोटाले के विरोध में उग्र प्रदर्शन, प्रशांत किशोर सहित 19 लोगों पर केस दर्ज

88
0
Violent protest against BPSC exam scam

बिहार में चर्चित राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर सहित 19 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही 600 से अधिक अज्ञात लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है। बता दें की इन पर छात्रों को उकसाने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के आरोप लगाए गए हैं। यह मामला छात्रों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें सरकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई गई थी। आरोप है कि प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों ने इस प्रदर्शन को उग्र बनाने में भूमिका निभाई.यह मामला तब सामने आया जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में छात्रों ने BPSC परीक्षा रद्द करने के लिए और शिक्षा व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस का दावा है कि यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और इसमें सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सभी नामजद व्यक्तियों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वहीं, प्रशांत किशोर की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!