Home बिहार BPSC प्रदर्शन, ‘जन गण गान’ पर लाठियां क्यों चलीं? छात्रों का सवाल...

BPSC प्रदर्शन, ‘जन गण गान’ पर लाठियां क्यों चलीं? छात्रों का सवाल नितीश सरकार पर

45
0
BPSC protest, why batons were used on 'Jana Gana Anthem

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में धांधली के आरोप और परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन पटना में दिन प्रतिदिन और तेज हो गया है। छात्रों ने बीते दिनों बिहार सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए गाँधी मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने ‘जन गण मन’ गाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के बाद राज्यभर में लोग प्रशासन पर नाराजगी जाता रहें हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र राष्ट्रगान गा रहे थे और अचानक पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। इस पर छात्रों ने सवाल उठाया है, “क्या लोकतंत्र में राष्ट्रगान गाना अपराध है?” छात्रों का कहना है कि BPSC परीक्षा में बार-बार गड़बड़ियां हो रही हैं और तो और परीक्षा परिणामों में देरी के साथ साथ गलत जवाबों से छात्रों का भविष्य खराब किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है, “क्या यह सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति गंभीर नहीं है? बता दें की सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सफाई दी है। उनका कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज किया गया। वहीं, विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया है। राजद और भाजपा दोनों ने इसे छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश बताया। छात्रों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और निष्पक्ष जांच करवाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं सुना गया, तो प्रदर्शन और व्यापक रूप ले सकता है।अब देखना होगा कि नीतीश सरकार छात्रों के सवालों का क्या जवाब देती है और इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!