Home बिहार बिहार में ट्रेन टाइम का नया सुर! जानें क्या है आपका सफर...

बिहार में ट्रेन टाइम का नया सुर! जानें क्या है आपका सफर प्लान

35
0
New tone of train time in Bihar

नया साल, नई शुरुआत और नए टाइमटेबल! 1 जनवरी से बिहार में 58 ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें की इसमे राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को अधिक सुगम और समयबद्ध बनाना है। चलिए आपको बताते है की इस से किन ट्रेनों पर असर पड़ेगा? – तो भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाली इन 58 ट्रेनों में कई लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें शामिल हैं। जिसकी लिस्ट में राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, जन शताब्दी और गरीब रथ जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी है. बताते चलें की रेलवे द्वारा जारी नई समय-सारणी के अनुसार, इन ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय में 5 मिनट से लेकर 25 मिनट तक का बदलाव किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में 10 मिनट की देरी होगी, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन समय को 15 मिनट पहले कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर चेक कर लें। इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और स्टेशन पर उपलब्ध पूछताछ सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!