Home बिहार सासाराम के मोची टोला में विवाद बढ़ा, गोली चलने से मची अफरातफरी

सासाराम के मोची टोला में विवाद बढ़ा, गोली चलने से मची अफरातफरी

33
0
Controversy increased in Mochi Tola of Sasaram

नगर थाना सासाराम क्षेत्र के मोची टोला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया,विवाद के दौरान गोलीबारी और हथियारों के इस्तेमाल की खबर मिली है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।मौके पर पुलिस मौजूद है और हालात पर कड़ी नजर रख रही है। फायरिंग की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया है। सासाराम थाना प्रभारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। घटना के कारणों और दोनों पक्षों के बीच विवाद की वजह का पता लगाने का प्रयास जारी है।