Home बिहार ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी, ‘मैं...

ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी, ‘मैं अटल रहूंगा’ में छिड़ा विवाद

108
0
Singer Devi had to apologize on the song 'Ishwar-Allah Tero Naam

बिहार में अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन को लेकर विवाद हो गया है। यह भजन है ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ ,दरअसल, पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में गायिका देवी ने भजन प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे ‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम’. इसे गाते हुए देवी ने जब ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गुनगुनाना शुरू किया, तो सभागार में मौजूद करीब 60-70 युवा कार्यकर्ता नाराज हो गये. इसके बाद सभी अपने स्थान पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे. इस पर गायिका देवी ने कहा कि भगवान हम सभी के हैं और उनका उद्देश्य केवल राम को याद करना था.हालांकि, इसका असर नहीं हुआ, तो आयोजकों ने बीच में हस्तक्षेप किया.बता दें कि कार्यक्रम हंगामा होने के दौरान लोकगायिका देवी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें’ के नारे भी लगाए। वहीं, सामने बैठे दर्शकों और श्रोताओं ने भी इसके बाद अपनी जगह पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इस तरह हंगामा थोड़ा शांत करने का प्रयास किया गया।

GNSU Admission Open 2025