Home राष्ट्रीय कजाकिस्तान में रूस जा रहे विमान का भीषण हादसा, 40 से अधिक...

कजाकिस्तान में रूस जा रहे विमान का भीषण हादसा, 40 से अधिक की मौत

57
0
Plane crash in Kazakhstan: More than 40 passengers killed

कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान बुधवार को अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई. इस दौरान विमान के अंदर एक यात्री ने केबिन के हालात का वीडियो बनाया. दर्दनाक हादसे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा साझा किया जा रहा है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी पलों को देखा जा सकता है. कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर तेल और गैस का केंद्र अक्ताऊ शहर के पास हुए इस दुर्घटना में 38 लोग मारे गए. पहले इस विडियो को देखिये, वीडियो में, एक यात्री को बार-बार “अल्लाहु अकबर” कहते सुना जा सकता है.इस दौरान विमान तेजी से नीचे उतर रहा है.सीटों पर पीले ऑक्सीजन मास्क लटकते दिख रहे हैं.वहीं ‘सीट बेल्ट पहनो’ लाइट की धीमी दरवाज़े की घंटी, जैसी आवाज़ के बीच चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.वहीं केबिन के अंदर लिए गए एक और वीडियो में विमान की छत का पैनल, जिसमें रीडिंग लाइटें हैं और एयर ब्लोअर है वो उल्टा दिख रहा है, साथ ही लोग मदद के लिए चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो साफ़ तौर पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का है. बता दें कि यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भर रहा था, जिसमें 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे। वहीं इस मामले में कज़ाख अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 29 लोगों को बचाया गया है कि जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोगों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इतना ही नहीं अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसके साथ ही चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर है। वे और अन्य लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025